Events and Activities Details
Event image

Invited Lecture on "Lab Safety and Career Aspects in Chemistry"


Posted on 16/10/2025

दिनांक 14 अक्तूबर 2025 को राजकीय महाविद्यालय भेरियां (पिहोवा) के रसायन विज्ञान विभाग एवं केमिकल सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में “प्रयोगशाला सुरक्षा एवं रसायन विज्ञान में कैरियर संभावनाएँ” विषय पर एक आमंत्रित व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आमंत्रित वक्ता डॉ. अमित कुमार वशिष्ठ, सहायक आचार्य, रसायन विज्ञान विभाग, इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय महाविद्यालय, लाडवा ने विद्यार्थियों को प्रयोगशाला में सुरक्षा उपायों के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने रासायनिक प्रयोगों के दौरान अपनाई जाने वाली सावधानियों, उपकरणों के सही प्रयोग तथा आपातकालीन परिस्थितियों में किये जाने वाले उपायों पर प्रकाश डाला।