Events and Activities Details
Event image

Talent Search Programme dated 26-27/09/2025


Posted on 06/10/2025

राजकीय कॉलेज भेरियां में कल्चरल कमेटी की ओर से दो दिवसीय प्रतिभा खोज समारोह करवाया गया। कार्यक्रम में दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि पूर्व प्रिंसिपल राजेश सैनी ने हिस्सा लिया । प्रिंसिपल सुभाष चंद्र शर्मा ने अतिथियों का अभिनंदन किया। पूर्व प्रिंसिपल राजेश सैनी ने कहा कि हर इंसान में प्रतिभा होती है। जो संघर्ष व मेहनत करते हैं वे सफल होते हैं। कल्चरल कमेटी इंचार्ज डॉ. कुलदीप ने पूर्व प्रतिभाओं एवं हरियाणवी संस्कृति को संजोने वाले कलाकारों से अवगत करवाया। पहले दिन की गतिविधियों में प्रश्नोतरी प्रतियोगिता, भाषण, कविता पाठ, पोस्टर मेकिंग एवं स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिताएं करवाई गई। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रो. जितेंद्र व प्रो. विक्रमजीत मान ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई । इस प्रतियोगिता में 7 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें पूजा, अंजलि और जसप्रीत कौर की टीम प्रथम रही । भाषण प्रतियोगिता में सुमित प्रथम, तानिया द्वितीय, प्रीतम ने तृतीय स्थान हासिल किया। कविता पाठ में पूजा प्रथम, जतिन - द्वितीय, अंकिता तृतीय स्थान पर रहे। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. जागीर सिंह और डॉ. प्रशांत कुमार ने की। पेंटिंग में नतीशा प्रथम, सानिया द्वितीय एवं अभिषेक तृतीय स्थान पर रहे। जिसकी जजमेंट प्रो गीता कॉमर्स ने की। दूसरे दिन नृत्य विधा में आस्था प्रथम, अजय कुमार द्वितीय, पिहोवा । राजकीय कॉलेज भेरियां में हुए प्रतिभा खोज समारोह में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों के साथ स्टाफ। वंदना तृतीय स्थान पर रहे, जिसमें निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. प्रेरणा व प्रो. गीता मैथ ने निभाई। गायन प्रतियोगिता में रितेश प्रथम एवं पूजा ने द्वितीय स्थान हासिल किया। इसके जज डॉ. जागीर सिंह, डॉ रविंद्र सिंह व प्रो. अलका रहे। गेस्ट आइटम्स में गजल, राग रागनियों से शुभकरण, रवि कुमार, अभिषेक, प्रदीप ने सबको मंत्रमुग्ध किया। मंच का संचालन प्रो. मुकेश कुमार एवं डॉ. प्रशांत कुमार ने किया। मौके पर प्रो. श्याम सुंदर, प्रो. सोहन लाल, डॉ. मोनिका शर्मा, डॉ. ललित, जसवीर जागलान, प्रो. रिंकू, प्रो. सविता दहिया, प्रो. मनदीप कुमार, डॉ. दीपक कुमार, प्रो. अमित सहित टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ मौजूद रहा।