News Details
News image

Workshop on Indian Arts


Posted on 28/11/2025

राजकीय महाविद्यालय भेरिया में प्लेसमेंट सेल द्वारा भारतीय कला एवं पेंटिग पर कार्यशाला का आयोजन किया. महाविद्यालय के प्राचार्य श्री सुभाष शर्मा ने विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ कला को भी जीवन में रुचि और व्यवसाय के रूप में बनाने के लिए प्रोत्साहित किया. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थाना से आए लेक्चरर श्री सोहन लाल ने कार्यशाला में भारतीय कला और पेंटिग बनाने की सूक्ष्म तकनीकों पर प्रकाश डाला और फिर उन्होंने विद्यार्थियों से पेटिंग बनाने की विभिन्न विधियों का प्रयोग करवाया तथा उसमे प्रयोग होने वाले रंगों कार्यात्मक प्रभाव को भी दर्शाया. कार्यशाला के अंत में डॉ गीता रानी ने सभी का धन्यवाद करते हुए विद्यार्थियों को पेंटिंग को जीवन का अभिन्न अंग बनाने के लिए प्रेरित किया. जो विद्यार्थियों को बहुमुखी प्रतिभा से परिपूर्ण करती है. इस अवसर पर डॉ जागीर सिंह. डॉ चंद्रपाल. डॉ कुलदीप सिंह व डॉ रवीन्द्र सिंह विद्यमान रहे.